नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार। आज के लेसन में हम Top 10 Business Skills के बारे में डिसकस करेंगे जो हर एक बिजनेसमैन में होनी ही चाहिए। एक बिजनेसमैन के पास Broad Thinking के साथ-साथ Simple Working Style भी होनी चाहिए। उसे Fear of failure नहीं होना चाहिए। बिजनेस में विद्या से ज्यादा बुद्धि काम आती है। मैन पावर और मनी पावर से पहले स्ट्रॉन्ग माइंड पावर की जरूरत होती है। इसके अलावा, किसी व्यक्ति को बिजनेस में सफल होने के लिए स्ट्रांग Will के साथ साथ Skills होना भी बहुत जरुरी है। अगर आप भी एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो इन 10 स्किल्स को डेवलप कीजिये। अभी इस वीडियो को लाइक कीजिये और इसे अंत तक देखिये।
Skill No -1 : Good Communication Skills
एक बिजनेसमैन के पास गुड कम्युनिकेशन स्किल्स compulsory होना चाहिए। उसके पास दूसरों के साथ Comfortably और Professionally बात करने की क्षमता होनी चाहिए। बातें करके सामने वाले लोगों का दिल जीतने की क्षमता होनी चाहिए। इसके अलावा, उसे सेल्फ प्रमोशन और सेल्फ ब्रांडिंग की कला में महारत हासिल करनी चाहिए।
Skill No -2 : Good Financial Skills
एक बिज़नेसमैन के पास कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ साथ Financial स्किल्स भी अवश्य होना चाहिए। उसे मनी मैनेजमेंट का ज्ञान होना चाहिए। अगर वो ठीक से धन का प्रबंधन नहीं करता है तो बिज़नेस में नेगेटिव कॅश फ्लो होता है और उसका बिज़नेस बर्बाद भी हो सकता है। इसलिए हर एक बिजनेसमैन को जल्द ही मनी मैनेजमेंट सीखना चाहिए। इसके अलावा, उसे पैसे की बचत और निवेश के बारे में थोड़ा तो ज्ञान होना चाहिए। उसे Taxation का बेहतर ज्ञान होना चाहिए। अगर वो Profit Loss Ratio और Tax के बारे में जानता है, तो वह अपनी सेवा या उत्पाद के लिए सही मूल्य निर्धारित कर सकता है और लाभ कमा सकता है। एक बिजनेसमैन को कमर्शियल Mindset और कमर्शियल थिंकिंग की आवश्यकता होती है। ज्यादा सोसिअल थिंकिंग है तो बिज़नेस में आप survive नहीं हो सकते। इसलिए कमर्शियल थिंकिंग को डेवलप कीजिये।
Skill No -3 : Sales and Marketing Skills
हर एक बिजनेसमैन को अपने बिज़नेस का Advertising & marketing करना आना ही चाहिए। अगर वो Advertise नहीं करता है तो उसके बिज़नेस के बारे में कस्टमर्स को कैसे पता चलेगा? कैसे वो खरीदेंगे? इसलिए अपने बिज़नेस को अच्छे से Advertise करना बहुत जरुरी है। किसी भी बिज़नेस की जान होती है Sales. आपको सेल करना आता है तो बस आप एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन जाते है। आज लगभग 80% बिज़नेस ख़राब प्रोडक्ट होने के बावजूद भी करोडो कमा रही है। सिर्फ इसलिए कि अच्छी मार्केटिंग & ब्रांडिंग की वजह से। इसलिए आप भी सेल्स & मार्केटिंग स्किल्स को सीखिए। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो आप हमारे Online Digital Marketing Course को ज्वाइन कर सकते हैं। www.Roaringfilmschool.com को विजिट करें और हमारे कोर्स में एनरोल करें।
Skill No – 4 : Negotiation Skills
एक बिजनेसमैन में Negotiation Skills होना अनिवार्य है। यदि उसके पास Negotiation Skills नहीं है तो वो हर बार घाटे में जायेगा। हर जगह खुद का लॉस करवायेगा। कस्टमर किसी भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले Bargaining करता ही है। अगर व्यापारी के पास Negotiation Skills नहीं है तो एक तो वो कस्टमर को छोड़ देता है या घाटे में माल बेचता है। इसलिए कस्टमर की need और budget को समझकर उसे माल बेचना और ज्यादा मुनाफा कमाना सीखना बहुत जरुरी है। गंजे को कंघी बेचना सीखना बहुत जरुरी है। अगर आप भी एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो सबसे पहले बातें बेचना सीखिए।
Skill No – 5 : Leadership Skills
एक बिजनेसमैन में लीडरशिप स्किल होना बहुत important है। क्यूंकि बिज़नेस में टॉप लेवल पर जाने के लिए एक पावरफुल टीम की आवश्यकता होती है। कोई भी बिजनेसमैन अकेला कुछ नहीं कर सकता। उसे एक पावरफुल टीम चाहिए ही चाहिए। टीम बिल्डिंग में उसके लीडरशिप स्किल्स काम में आती है। किसी भी बिजनेसमैन को बिज़नेस को बढ़ाना है तो सबसे पहले उसे एक पावरफुल टीम बनानी होगी। उस टीम को ट्रैन करना होगा। एजुकेशन के साथ साथ मोटिवेशन भी देना होगा। टीम से ज्यादा काम लेना होगा। साथ में टीम को हमेशा खुश रखना होगा। टीम को सही डायरेक्शन देना होगा। टीम में हमेशा फ्रेंडलीनेस और हैप्पीनेस को मेन्टेन करना होगा। कुर्सी पर बैठकर ऑर्डर देने से कुछ नहीं होनेवाला है। आपको टीम के साथ जुड़ना होगा। टीम के साथ मिलकर काम करना पड़ेगा। टीम मेंबर्स से टाइम मैनेजमेंट को Expect करने से पहले आप खुद सही होना चाहिए। क्योंकि यथा राजा तथा प्रजा। इसलिए एक अच्छा लीडर बनें।
Skill No – 6 : Problem Solving and Decision Making Skills
हर एक बिजनेसमैन में problem solving and decision making skills होना अनिवार्य है। क्योंकि व्यापार में प्रति दिन सैकड़ों समस्या आती रहती हैं, हर दिन मार्केट में उतर चढ़ाव होता रहता है। ऐसे समय में धीरज को खोये बिना अपने बिज़नेस को सस्टेन करके प्रॉफिट में आगे ले जाने की जिम्मेदारी हर एक बिजनेसमैन की होती है। छोटी-मोटी समस्याओं को डरकर पीछे आ गए तो आप आगे नहीं जा सकते। बिज़नेस स्टार्ट करके सोशल मीडिया में शोवप करने से प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होता। जो आनेवाली समस्य को analyze करके solution को खोजता हैना वही आगे जाता है। इसलिए problem solving and decision making skills को डेवलप करें।
Skill No – 7 : Learning Skills
जो बिजनेसमैन अपडेटेड नहीं रहता हैना वो सबसे जल्दी मार्केट से uninstall होता है। इसलिए हर एक बिजनेसमैन को हमेशा सिखते रहना चाहिए। आज मार्केट में कौनसी नई टेक्नोलॉजी आई है? उससे मेरा बिज़नेस simplify हो सकता है क्या नहीं? मार्केट में क्या ट्रेंड चल रहा है? आदियों के बारे में जानकर हमेशा अपडेटेड रहना चाहिए। अपने बिज़नेस के रिलेटेड हमेशा सिखते रहना चाहिए। कस्टमर्स को Value Adding Service या Product देते रहना चाहिए। तभी वो बिज़नेस में ग्रो होगा। इसलिए Learning बहुत जरुरी है। More Learning – More Earning इस सिद्धांत को हमेशा फॉलो करें।
Skill No – 8 : Networking Skills
किस बिजनेसमैन के पास नेटवर्किंग स्किल्स होते हैना उसका बिज़नेस बिना कोई रूकावट से तेजी से चलता है। उसका नेटवर्क कितना बड़ा होता हैना उसका नेटवर्थ भी उतना बड़ा होता है। याद रखें कि Big Network leads to Big Net worth. यदि आपका नेटवर्क अच्छा है तो ऑफिस से ही आपके सारे काम आसानी से हो जाएंगे। किसी से मिलने की जरुरत नहीं है, जस्ट एक फ़ोन कॉल से काम हो जाता है। इसलिए एक सफल बिजनेसमैन बनना है तो एक अच्छा नेटवर्क बिल्ड कीजिए।
Skill No – 9 : Rejection Handling Skills
एक बिजनेसमैन को Patience के साथ-साथ रिजेक्शन हैंडलिंग स्किल को भी जरूर डेवलप करनी चाहिए। क्योंकि बिजनेस में बहुत सारे rejections और insults आते रहते हैं। कभी कभी कस्टमर्स Unsatisfied होते हैं तो कभी कभी Competitors Unsatisfied होते हैं। ऐसी स्थिति में केवल Patience आपको बचा सकता है। लोन देने के लिए बैंक मना कर सकती है, इन्वेस्टर आपके बिज़नेस आईडिया को बकवास कह सकता है, कस्टमर्स आपसे नाराज हो सकते हैं, आपका कॉम्पिटिटर आपको तंग कर सकता है। ऐसी स्थिति में शांत रहना ही बेहतर है। ठंडे दिमाग से काम करो और आगे बढ़ो।
Skill No – 10 : Emotional Skills
हर एक बिजनेसमैन इमोशनली स्ट्रांग होना चाहिए। बिज़नेस में फालतू इमोशंस नहीं लाना चाहिए। जैसे एक वैश्य सिर्फ पैसा देखती हैना उसी तरह बिजनेसमैन को सिर्फ प्रॉफिट देखना चाहिए।
दोस्तों इन 10 स्किल्स को डेवलप करें और एक सफल बिजनेसमैन बनें। वीडियो एंड करने से पहले आपके लिए एक useful इनफार्मेशन है। अगर आप YouTube चैनल के माध्यम से अपने बिज़नेस को ग्रो करना चाहते हैं तो आप हमारे Online YouTube Creator Course को join कर सकते हैं। www.Roaringfilmschool.com को विजिट करें और जल्दी कोर्स को जॉइन करें। इस वीडियो को लाइक कीजिये और चैनल को सब्सक्राइब कीजिये। धन्यवाद।