Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

You are currently viewing Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

नेपोलियन हिल के द्वारा लिखी गई किताब Think and Grow Rich पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इस किताब से करोड़ों लोगों को संपत्ति और सफलता मिली है। आथर इस किताब को Andrew Carnegie के कहने पर 500 से अधिक सक्सेसफुल लोगों का इंटरव्यू लेने के बाद लिखे हैं। इससे आपको Success, Power of Thoughts and Human Mind के बिच के कनेक्शन के बारे में पता चलता है।

Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

यह मेरा फेवरेट किताब भी है। इस किताब का बेस्ट लेसन यह है कि विचार ही वस्तु है। और आप सिर्फ सोचकर अमीर बन सकते हैं। इसलिए आपको जो चाहिए उसे सोचिए। आपके लक्ष्य को सोचिए। आपका विचार जरूर एक‌ दिन हकीकत में बदल जाता है। सफल बनने के लिए आपको सिर्फ एक दमदार सोच की जरुरत है। Opportunity हमेशा बैक डोर से छुपके आती है। Opportunity हमेशा Problem & Failure के रूप में आती है। असफलता शब्द में ही बड़ी सफलता छुपी है। यदी आप Success Conscious है तो आपको Success मिलता है। यदि आप Failure Conscious है तो आपको Failure ही मिलता है। हेनरी फ़ोर्ड को V-8 एंजीन बनाना था। 8 सिलिंडरों को एक ही ब्लॉक में फीट करना था। सब इंजीनियर्स इसे असंभव मानते थे। लेकिन हेनरी फोर्ड साब इसे संभव मानते थे। उनको सफलता का सिद्धांत पता था। उन्होंने विचारों के शक्ति पर अमल किया। इसलिए बहुत प्रयासों के बाद एक साल बाद उनका V-8 एंजीन बन गया। यदि आपके विचार प्रबल है तो आपकी सफलता निश्चित है। 

Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

आथर इस किताब में सबको अमीर बनने के लिए 13 स्टेप्स को फालो करने के लिए बताए हैं। वे ऐसे हैं।

Step – 1 : Powerful Desire – प्रबल इच्छा

प्रबल इच्छा अमीरी की दिशा में पहला कदम है। इंसान का मस्तिष्क जो सोच सकता है और जिसमें यकीन कर सकता है उसे वह हासिल कर सकता है। यदि आपकी इच्छा एक प्रबल इच्छा है तो वह जरुर हकीकत में बदल जाती है। अगर आपमें दौलत हासिल करने की प्रबल इच्छा है तो आपको निश्चित रूप से दौलत मिलती है।

Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

Step – 2 : Faith – विश्वास

मस्तिष्क की कोई सीमाएं नहीं है। गरीबी और अमीरी दोनों ही विचार की संतानें हैं। इच्छा को हासिल करने का विश्वास और स्पष्ट चित्र अमीरी की दिशा में दुसरी कदम है। यदि आप अपने प्रबल इच्छा पर विश्वास करते हैं तो आपको जरूर आपकी पसंदीदा चिज मिलेगी। इसके लिए आपको अपने Subconscious mind को बार बार पॉजिटिव आर्डर्स देना होगा और अपनी इच्छा पर दृढ़ विश्वास रखना होगा। आस्था यानि Faith धन कमाने का शुरुआती बिंदु है। अमीरी विचार से शुरु होती है।

Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

Step – 3 : Activation of Subconscious Mind – अवचेतन मन को जगाना 

Subconscious Mind को activate करना अमीरी की दिशा में तिसरा कदम है। आपको जितना पैसा चाहिए उसे लिखिए और उसे बार बार पठिए। ऐसे करके अपने Subconscious Mind को Auto Suggestions दीजिए। पॉजिटिव अफर्ममेषन्स पढिए और अपने Subconscious Mind को Activate करें।

Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

Step – 4 : Specialized Knowledge – विशेष ज्ञान

विशेष ज्ञान और व्यक्तिगत अनुभव अमीरी की दिशा में चौथा कदम है। दो तरह के नॉलेज होते है। एक है जनरल नॉलेज। दुसरा है Specialized Knowledge. जनरल नॉलेज से कुछ नहीं होता। लैफ में अमीर और सक्सेसफुल बनना है तो Specialized Knowledge को Gain करो।

Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

Step – 5 : Imagination – कल्पना

कल्पना यानी इम्याजीनेषन अमीरी की दिशा में पांचवा कदम है। कल्पना सचमुच हमारी मैंड की एक वर्कशॉप है जहाँ हमारी सारे विचार और इच्छाओं को एक निश्चित आकार और रूप मिलती है। इंसान जिसकी कल्पना कर सकता है, वह उसकी रचना भी कर सकता है। इसलिए आपको जो चाहिए उसकी कल्पना करें। उसको एक कार्यरूप में बदल दीजिए।

Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

Step – 6 : Systematic Work Plan – सुव्यवस्थित कर्म योजना

अपनी प्रबल इच्छा को एक सुव्यवस्थित कर्म योजना में साकार करना अमीरी की दिशा में छठवां कदम है। दोस्तों भगोड़े लोग कभी नहीं जीतते और विजयी लोग कभी नहीं भागते। इसलिए अपनी Burning Desire को एक Working Plan में बदलिए और सफलता मिलने तक प्रयास करें। अलग अलग तरीकों को अपनाए और प्रयास जारी रखें।

Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

Step – 7 : Killing Procrastination – टालमटोल को खत्म करना

टालमटोल की आदत पर विजय पाना अमीरी की दिशा में सातवा कदम है। जो लोग निर्णय नहीं लेते है वो अक्सर विफल हो जाते हैं। यदि आप सफल होना चाहते हैं तो सही टैम पर निर्णय लीजिए। कितना भी कठीण निर्णय है तो भी उसे लीजिए।

Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

Step – 8: Passion – लगन

Passion अमीरी की दिशा में आठवा कदम है। यदि आप अमीर और कामयाब बनना चाहते है तो लगन से काम करें। निरंतर प्रयास करते रहे।

Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

Step – 9 : Power of Master Mind – मास्टर मैंड की शक्ति

मास्टर मैंड की शक्ति अमीरी की दिशा में नवां कदम है। आप जैसा चाहते हो वैसा बनते हो। इसलिए सकारात्मक सोचो।

Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

Step – 10 : Transformation of Sex Energy – यौन शक्ति का रूपांतरण 

यौन शक्ति का रूपांतरण अमीरी की दिशा में दसवां कदम है। यदी आप अपने लैफ में जल्दी अमीर और सक्सेसफुल बनना चाहते हैं तो अपनी सेक्स एनर्जी को बर्बाद मत कीजिए। इसे रूपांतरण करके सही चिजों में या क्रियेटिव कामों में लगाईए। Love + Romance + Sex = Success इसे समझीए।

Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

Step – 11 : Connecting With Subconscious Mind – सबकान्सियस मैंड के साथ जुड़ना

हमारे Subconscious mind के साथ जुड़ना अमीरी की दिशा में ग्यारहवां कदम है। हमारे subconscious mind को Thoughts को रियलिटी में बदलने की महाशक्ति है। इसलिए हमें सिर्फ Positive Thoughts को रखना चाहिए और Negative Thoughts को डिलीट करना चाहिए । Interest, Faith, Love, Sex, Passion, Romance and Desire यह 7 Positive Thoughts है। Fear, Jealously, Hatrate, Revenge, Lust, Superstition and Anger यह 7 Negative Thoughts है। Negative thoughts अटोमेटिकली हमारे Subconscious mind में घुस जाते हैं। लेकि‍न Positive thoughts को Self Automation से घुसाना पड़ता है। यदी आप अमीर बनना चाहते है तो अपने Subconscious Mind में Positive thoughts को एंटर करें।

Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

Step – 12 : Broadcasting and Receiving Station of Thoughts – विचारों का Broadcasting and Receiving Station

विचारों का Broadcasting and Receiving Station अमीरी की दिशा में बारहवां कदम है। हमारा सबकान्सियस मैंड Broadcasting Station है और Creative Imagination Receiving Station है। जैसे जब Broadcasting station and Receiving station के Frequencies match होने पर रेडियो में सैंड प्ले होता है ना ठीक उसी तरह हमारे Subconscious mind और Creative Imagination के frequencies match होने पर हमारे सपने और गोल्स अचीव होते हैं। इसलिए Health, Wealth, Happiness, Money के Frequencies को match करने की कोशीश करें।

Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

Step – 13: Sixth Sense

Sixth Sense अमीरी की दिशा में तेरहवां कदम है। जब आप अमीरी के पहले 12 कदमों को फालो करते हैं न तब आपमें Sixth Sense डेवलप होती है। इसका प्रयोग करें और अमीर बन जाईए।

Think and Grow Rich Book Summary in Hindi | Napoleon Hill

यह था Think and Grow Rich Book का एक कंप्लीट समरी। यदी आप इस बुक को पढ़ना चाहते हैं तो लिंक यहां है। Click Here to Read – https://www.roaringcreationsfilms.com/think-and-grow-rich-book-in-hindi/ (Paperback, PDF, Epub Hindi) धन्यवाद ।