नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार। दोस्तों बहुत सारे लोग मुझसे ये पूछते रहते हैं कि “सर मैं भी बिजनेस शुरू करना चाहता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि कौन सा बिजनेस शुरू करूं? कौन सा बिजनेस शुरू किया तो बहुत पैसा आता है? बिज़नेस आईडिया ढूँढते कैसे? मुझे समझ में नहीं आ रहा है मैं क्या करूँ? चलो मुझे आप ही एक बढ़िया बिज़नेस आईडिया बतादो”। ऐसे पूछते रहते हैं। इसलिए आज के बिज़नेस लेसन में, मैं आपको “बिज़नेस आईडिया कैसे ढूंढना है? कौन सा बिजनेस आपको करोड़ो कमाके दे सकता है? आपको किस तरह के बिज़नेस शुरू करना चाहिए?” इनके बारे में बताने वाला हूँ। So hit Like to this video and subscribe to Roaring Business School, and Let’s Begin…
दोस्तों, बिज़नेस आईडिया ढूंढना बहुत आसान है। मार्केट में घूमिये, देश में घूमिये। आपको जितने Problems दिखते हैं, वो सब Business Ideas ही है। Yes My dear friends, Problems are the Best Business Ideas. आज के इंटरेनट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आप कोई एक बड़ा प्रॉब्लम को सॉल्व कर दो, वही एक बड़ा बिज़नेस बन जाता है। आपके बिज़नेस से कोई न कोई प्रॉब्लम सॉल्व हो रहा है तो ही आपको प्रॉफिट होगा। जितना बड़ा प्रॉब्लम, उतना बड़ा प्रॉफिट। इसलिए दोस्तों यदि आप बिज़नेस करके लाखों करोड़ो कमाना चाहते हैं तो आप Problem Solving Businesses को स्टार्ट कीजिए। Problem Solving Products को बनाइये। आपका प्रोडक्ट लोगों को Compulsion होना चाहिए, न की Option. यदि आप ऐसे Problem Solving & Compulsion Businesses को बनाते हैं तो आप करोड़ो अरबों पैसा कमा सकते हो। Examples;
1) लोगों को अपने लैफ से ज्यादा दुसरों के लैफ में ज्यादा इंटरेस्ट है। लोग दुसरों के बेडरूम में झाककर देखना चाहते हैं। लोगों को टैमपास करने के लिए, खुद को एक्सपोस करने के लिए और शोअप करने के लिए फ्री आनलाइन प्लाटफार्म्स की जरूरत थी। इसी को पुरा करने के लिए आज फेसबुक, इनस्टाग्राम, ट्वीटर, वाट्साप जैसे सोसियल मिडिया एप्स आ गए। आम लोगों के लिए ये सब टैमपास है। लेकिन बिजनेसमेन के लिए ये सब बेस्ट आनलाइन एड्वटैजींग प्लाटफार्म्स है। लोगों को टैमपास चाहिए और बिजनेसमेन को पैसा देनेवाले बेवकूफ लोग।
2) लोगों को वीडियो शेयर करने के लिए कोई Platforms नहीं थे। इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए YouTube पैदा हुआ। आज YouTube गूगल के बाद सेकंड बिग्गेस्त सर्च इंजन है।
3) जब लोगों को अपनी प्रतिष्ठा के हिसाब से Quality & Secure मोबाइल फोन की जरूरत थी, तब iPhone बाजार में आया। आज भी iPhone खरीदना कई लोगों का सपना है।
4) जब लोग घूमने के लिए या अपने काम के लिए अलग-अलग शहरों में जाते हैं तब उनको स्टे करने के लिए अच्छे Rooms ढूंढने में बड़ी तकलीफ होती थी। इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए Airbnb जैसे होटल बुकिंग Apps आ गए।
5) जब लोगों को वीडियो बनाने के लिए और उन्हें शेयर करने के लिए एक आसान App की जरुरत थी, तब TikTok ने इस प्रॉब्लम को सॉल्व किया।
6) सही टाइम पर न आनेवाली बस और सर खानेवाले ऑटोवालों से बड़े cities के लोगों का टाइम बर्बाद हो रहा था। इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए Uber जैसी कार रेंटल कंपनियां आ गए और इनसे सिटी के ट्रैवल प्रॉब्लम सॉल्व हुआ।
7) ऑनलाइन में बस बुक करने के लिए कोई Apps नहीं थे। इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए Red Bus जैसे बस बुकिंग Apps आ गए।
8) लोगों के पास इतना भी वक्त नहीं है कि वे खुद दुकान को जाके अपनी जरुरत की चीजों को लेकर आये। इसलिए Amazon जैसी Ecommerce कंपनियां आ गए। आज लोगों को उनकी जरुरत की हर चीज अपने दरवाजे पर मिलती है।
9) लोग कचरा खाकर अपनी कोलेस्ट्रॉल बढ़ा रहे हैं और अपनी स्वास्थ को भी बिगाड़ रहे हैं। इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए बाबा रामदेव जी से पतंजलि आयुर्वेद का शुरुवात हुआ। आज बाबाजी किसी से कम नहीं है। वे एक Billionaire बाबा है।
10) कोल् से प्रदूषण हो रहा है और सूरज की ऊर्जा बर्बाद हो रही है, यह पता चलते ही सोलर प्रोडक्ट्स मार्केट में बिकने लगे।
11) पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से प्रदूषण हो रहा है, ओजोन लेयर फट रहा है, और यह पेट्रोल और डीजल जल्दी ख़तम होनेवाले है। यह पता चलते ही अब मार्केट में Electric Vehicles आने लगे हैं।
12) लोगों को बैंक transactions करने में बहुत headache हो रहा था। इसे आसान करने के लिए PayPal, Phone pay और Google Pay जैसे Money Transactions Apps आ गए।
13) भारत में लोग इतना आलसी है कि वे खुद रेस्टोरेंट जाके खाना नहीं खाना चाहते हैं। उन्हें सबकुछ पङेपडे बेड पर चाहिए। इसलिए Swiggy और Uber Eats जैसे ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनी आ गए।
14) लोग बोरिंग मूवीज और बकवास टीवी सीरियल्स देखके थक चुके थे। उनको क्वालिटी + नॉटी एंटरटेनमेंट चाहिए था। इसलिए Netflix, Amazon Prime, Ullu, Alt Balaji जैसे OTT Platforms आये हैं।
15) भारत में वीडियो प्रोडक्शन और फिल्म मेकिंग सीखने के लिए कोई अच्छा ऑनलाइन फिल्म स्कूल नहीं था। इसलिए Roaring Film School आया और लोगों को आसान भाषे में सबकुछ सीखने की मौका मिला।
इस तरह यदि आप Problem Solving Business को शुरू करते हैं तो आप भी करोड़ों अरबों रुपये कमा सकते हैं। इसलिए किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले, क्या वो Problem Solving Business है क्या नहीं इसे टेस्ट करें। आपके लिए एक होमवर्क है। आपके नजर में अब तक कौनसी Problem Solving Business दिखी है, उसे कमेंट करें। धन्यवाद।