नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार। बहुत सारे लोग कहते हैं कि “Failure is the First Step Of Success”. लेकिन मैं मानता हूँ कि “Positive Thinking is the First Step Of Success”. बहुत सारे लोग Negative Thinking और Mind Traps की वजह से फेल हो जाते हैं। यदि आप अपने लाइफ में सक्सेसफुल होना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इन माइंड ट्रैप्स से बाहर निकलिये। खुद को Blame करना नहीं तो किसी और को Blame करना ये बहुत खतरनाक माइंड ट्रैप है। बहुत सारे लोग इसकी वजह से ही फेल हो जाते हैं।
लोग तरह तरह के अजीब माइंड ट्रैप्स में फंसे हुए हैं। जैसे कि
01) I am Unlucky
02) I can’t do this work
03) My Family Members don’t support to my dreams
04) My friends and colleages don’t support me
05) My destiny is so bad what Can I do?
06) I am not good looking
07) I can’t speak well
08) Nobody understands me. Nobody loves me.
09) I born in a poor family
10) I don’t have enough money Etc.
इस तरह के सैकड़ों माइंड ट्रैप्स में लोग फंसे हैं और खुद ही खुद की ग्रोथ को, सक्सेस को मार रहे हैं। यदि आपमें भी ऐसे माइंड ट्रैप्स हैं तो आप सबसे पहले इनसे बाहर आ जाईये। इन माइंड ट्रैप्स को Positive Thinking से Replace कीजिये। I am Unlucky कहने के बजाय I am Lucky कहना शुरू कीजिए। ऐसे सोचिए कि मैं अच्छा हूँ, मैं इस काम को जरूर कर सकता हूँ, पैसा मेरे तरफ आ रहा है, लोग मुझे सपोर्ट कर रहे हैं। इस तरह से Positively सोचिए। अँधेरे में बैठकर अँधेरे को कोसने के बजाय एक छोटा सा दीपक को जलाइए आपको सफलता की रास्ता जरूर दिखेगी। पॉजिटिव थिंकिंग की मदद से माइंड ट्रैप्स से बाहर आइये और सफलता को हासिल कीजिए। ऑल द बेस्ट।