नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार & वेलकम बैक to Roaring Busines School. आज के बिज़नेस लेसन में हम “Types of Business Organizations” के बारे में डिसकस करेंगे। Business Form, Business Organization, Business Entity ये सब एक ही है। किसी भी बिज़नेस को Legally Register करने से पहले Right Business Entity को सेलेक्ट करना बेहद जरुरी है। अगर आप गलत बिज़नेस एंटिटी को सेलेक्ट करते हैं तो आपको हर स्टेप में तकलीफ होता है। किसी भी बिज़नेस की सक्सेस के लिए सही Business Entity चुनना पहला कदम है। भारत में मुख्य तौर पर हम 10 Types के Business Organizations को देखते हैं। वे ऐसे हैं ;
Types of Business Organizations / Entities
01) Sole Proprietorship Firm
02) Hindu Undivided Family Business
03) Partnership Firm
04) Company (One Person Company, Private Limited Company, & Public Limited Company)
05) Statutory Bodies & Corporations
06) Co-operatives, Societies, & Trusts
07) Limited Liability Partnership
08) Association of Persons (AOP)
09) Body of Individuals (BOI)
10) Joint Ventures
इस तरह 10 Types के Business Organizations भारत में Exist करते हैं। इस Classification को कुछ Most Important Factors के बेसिस पर किया जाता है। जैसे कि
01) Nature of Formation of Business
02) Nature of Ownership Control
03) Risk Bearing Responsibility
04) Limit of Liability
05) Nature of Business Operations & Management
06) Nature of Legal Status
07) Control & Distribution of Profit
08) Number of Owners, Share Holders, & Directors
आप इस लेसन में सिर्फ “Types Of Business Organizations” को जानिए। अगले लेसन से हम इनके बारे में एक एक करके जानेंगे। थैंक यू।