नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार & आप देख रहे हैं Roaring Business School यूट्यूब चैनल। दोस्तों बहुत सारे लोग मुझे ये पूछते रहते हैं कि “What is the Right Time to Start the Business ?”. इस प्रश्न के जवाब को मैं इस वीडियो में देनेवाला हूँ।
Friends, There is no such Exact time. All time is good to do any good work. किसी भी अच्छे काम को करने के लिए हर समय अच्छा ही होता है। फिर भी किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले इन 3 चीजों के ऊपर ध्यान देना बहुत जरुरी है। क्यों कि बिज़नेस में आपके पैसे के साथ जिंदगी भी दांव पर लगी होती है। अगर आप इन 3 चीजों में सही है तो आप बिज़नेस को बिंदास शुरू कर सकते हैं।
1) If Your Business belongs to Sunrise Sector :
जनरली दो तरह के बिज़नेस सेक्टर होते हैं। एक है Sunrise Sector और दूसरा है Sunset Sector. जो बिज़नेस अभी अभी शुरू हुआ है या आगे शुरू होनेवाला है उसे हम Sunrise Sector Business कहते है। For Example ; Electric Vehicles Business. जो बिज़नेस अब एन्ड होने के कगार पर है उसे हम Sunset Sector Business कहते है। For Example ; Diesel Car Business. आप किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले ये चेक कीजिये कि क्या आपका बिज़नेस Sunrise Sector को belong करता है या Sunset Sector को belong करता है। अगर आपका बिज़नेस Sunrise Sector को belong करता है, तो आप अपने बिज़नेस को बिंदास शुरू करें।
2) When You have Developed all Skills and have done all Preparations:
जब आप अपने बिज़नेस को चलाने के लिए जो स्किल्स जरुरी है उन्हें सिखते हैं और सारे preparations को करते हैं तो आप अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। For Example: Communication Skills, Product Development, Idea Validation, Market Research, Financial Planning etc.
3) When You are Mentally Fit to do Business:
जब आप बिज़नेस करने के लिए मेंटली फिट हो जाते हो न तब आप बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। When you strongly feel “Yes I can do this, Yes I am fit to do this Business”, then start your business. जब आपके अंदर बिज़नेस चलाने का confidence आता है न तब बिज़नेस को शुरू करें।
दोस्तों, यदि आप इन तीन conditions को satisfy करते हैं तो आप बिज़नेस शुरू करें। यदि आपको ये वीडियो useful लगा है तो इस वीडियो को Like करें, Roaring Business School यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। धन्यवाद।