नमस्ते दोस्तों, मैं हुं सतीशकुमार & आप देख रहे हैं Roaring Business School यूट्यूब चानेल। दोस्तों आज के बिजनेस लेसन में हम “बिना लोन लिए बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं?” इसे देखेंगे। अभी इस विडियो को लैक करें, Roaring Business School यूट्यूब चैनल को सब्सक्रैब करें और इस विडियो को अंत तक देखीए। लेट्स बिगिन।
दोस्तों भारत में तो सच में पैसे की जरूरत होने वाले लोगों को लोन नहीं मिलता है। ऐसे में आप कॉलेज ड्रापौट करके या ग्रैजुवेषण के तुरंत ही बिजनेस शुरु करते हैं तो आपको कोई भी बैंक लोन नहीं देगा। क्योंकि आपका Cibil Score अच्छा नहीं रहता। और आपके पास कोई कोलेटरल सेक्यूरिटी, बिजनेस एक्सपीरियन्स, ओल्ड फैनान्सियल ट्रैक रेकार्ड कुछ भी नहीं रहता। इसलिए आपको लोन नहीं मिलता। बिना पैसे से आप बिजनेस शुरु नहीं कर सकते हैं। थोड़ा तो पैसा चाहिए ही चाहिए। लेकिन आप लोन लिए बिना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसे Business Bootstrapping कहते हैं।

Business Boot Strapping से आप लोन लिए बिना भी अपने बिजनेस के लिए पैसा अरेंज कर सकते हैं। वो कैसे मैं आपको समझाता हूं।
Step 1: First do Pocket Funding
सबसे पहले Self Finance कीजिए। मतलब पॉकेट फंडिंग कीजिए। बिजनेस आपका है तो सबसे पहले आपको ही पैसा डालना पड़ेगा। आपके पास कितना पैसा सेविंग है उसे अपने बिजनेस में निवेश कीजिए। इसके बाद आपको बिजनेस करने के लिए और कितना पैसा चाहिए इसे कैलकुलेट कीजिए।

Step 2: Search for Dead Money
दोस्तों, जब आपके पॉकेट से पैसा खत्म होता है ना उसके बाद डेड मनी को ढूंढने की कोशिश कीजिए। अपने फैमिली मेंबर्स में, रिलेटिव्स में, फ्रेंड्स सर्कल में, टीचर्स ग्रुप में किसके पास डेड मनी पड़ा है इसे ढूंढिए। डैड मनी का मतलब होता है कि जरूरत से ज्यादा पैसा। जिसके पास जरूरत से ज्यादा पैसा है, जिसकी जिंदगी बिना कोई तकलीफ से ठीक-ठाक चल रही है, उनसे आपके बिजनेस के लिए पैसा मांगिए।
बिजनेस शुरू करते वक्त मैंने भी ऐसा ही किया था। मैं सबको ओपनली कहा था कि यदि किसी के पास डैड मनी पड़ा है तो प्लीज मुझे दीजिए। यदि आपका पैसा बैंक में सड़ रहा है तो मुझे 1 साल तक पैसा दीजिए। यदि आपको 1 साल तक इन पैसों की जरूरत नहीं है तो ही मुझे इन पैसों को दीजिए। नहीं तो मत दीजिए। मैंने सच बोलकर ही सबसे पैसा मांगा था। दोस्तों आप भी ऐसे ही कीजिए। झूठ बोलकर पैसा अरेंज करने की कोशिश मत कीजिए। नहीं तो यह लोग आज पैसे देते हैं और दूसरे दिन ही मुझे इमरजेंसी आया है, हमारी बेटी की शादी है, बेटे के लिए गधा लाना है, ऐसे बहाने बनाते पैसे वापस माँगते हैं और आपका बिजनेस तकलीफ में पड़ता है। इसलिए सच बोल कर ही पैसा अरेंज करने की कोशिश कीजिए। जिनके पास डेड मनी है ना सिर्फ उनसे पैसा लीजिए।

यह डेड मनी स्ट्रैटर्जी आपके लिए काम करेगा या नहीं पता नहीं। लेकिन मुझे तो इस स्ट्रैटर्जी से पैसा मिला है। मुझे तो मेरे भवानी दीदी के आलावा कोई फैमिली नहीं है। इसलिए मुझे फैमिली से पैसे मांगने का मौका नहीं मिला। मैं मेरे सारे रिलेटिव्स को, फ्रेंड्स को, और टीचर्स को पैसा मांगा था। लेकिन रिलेटिव और टीचर ग्रुप से कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं आया। लेकिन मेरे दीदी ने मुझे 3 लाख फंड किया। और उसके बाद मेरे बेस्ट फ्रेंड रानी ने 2 लाख फंड किया। ऐसे करके मुझे मेरे बिजनेस शुरू करने के लिए इनिशियली 5 लाख मिले।
पैसे मांगते वक्त एक के पास ही बड़ा अमाउंट को मत मांगिए। मान लीजिए कि आपको अपने बिजनेस के लिए 5 लाख की जरूरत है। इस 5 लाख को एक के पास ही मत मांगिये। 5 लोगों के पास एक एक लाख मांगिये। आपको जल्दी पैसा मिल सकता हैं।

Step 3: Crowd Funding
दोस्तों यदि आपको डैड मनी नहीं मिलता है तो आप क्राउड फंडिंग से अपने बिजनेस के लिए पैसा अरेंज कर सकते हैं। जो लोग आपको पसंद करते हैं, आपकी ग्रोथ को चाहते हैं, उनसे आप पैसा कलेक्ट कर सकते हैं। यदि आप सोशल मीडिया में या यूट्यूब में फेमस है तो अपने fans से छोटे-मोठे अमाउंट कलेक्ट कीजिए। इसको ही क्राउडफंडिंग बोलते हैं। यदि आपके Fans में से एक एक बंदा सो रुपए डोनेट करता है तो भी आपको एक बड़ा रक्कम अरेंज हो सकता है। यदि आपकी पर्सनल ब्रैंडिंग अच्छी है, तो आपको जरूर पैसा मिलता है।

दोस्तों इस तरह से आप लोन लिए बिना सिर्फ बूटस्ट्रैपिंग से अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। यदि आपको इस वीडियो से नॉलेज मिला है तो प्लीज इस वीडियो को लाइक कीजिए और Roaring Business School यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए। थैंक यु।