नमस्ते दोस्तों, मैं हुं सतीशकुमार & आप देख रहे हैं Roaring Business School यूट्यूब चानेल। दोस्तों आज के बिजनेस लेसन में हम “How to do Business without Money?” इसे समझने की कोशिश करेंगे। अभी इस विडियो को लैक करें, Roaring Business School यूट्यूब चानेल को सब्सक्रैब करें और इस विडियो को अंत तक देखिए। लेट्स बीगिन।
दोस्तों यदि हमारे पास माइंड पावर है तो हम मनि पावर और मैन पावर के बिना भी कुछ महिनों तक हमारे बिजनेस को चला सकते हैं। बिजनेस करने के लिए थोडा़ तो पैसा चाहिए ही चाहिए। जब हम बिना पैसे से या कम पैसे से बिजनेस करना सिख जाते हैं ना तब हमें बडा़ बनने से कोई रोक नहीं सकता। इसे सिखना बहुत जरुरी है। इसे हम Ultra Business Bootstrapping कहते हैं। इसके कुछ ट्रिक्स ऐसे हैं।
Trick 1: Dream Big but Start Small
दोस्तों बिजनेस करने के लिए पर्याप्त पैसा ना होना बुरी बात नहीं है। जब आपके पास कम पैसा होता है ना तब आपके दिमाग बहुत अच्छे से काम करता है। आपके पास पर्याप्त पैसा है तो भी या नहीं है तो भी आपको छोटे लेवल से ही बिजनेस को शुरू करना चाहिए। क्योंकि आप एकदम बडे़ लेवल पर बिजनेस शुरु करते हैं तो फेल होने की संभावना बहुत ज्यादा रहती हैं। इसलिए बिजनेस शुरू करते वक्त बड़ा सोचिए, लेकिन शुरुआत छोटे से कीजिए। चाहे तो करोड़ों का प्लानिंग कीजिए, लेकिन शुरू करते वक्त लाखों में शुरू कीजिए। किसी भी तरह के अनावश्यक खर्चे किए बिना स्माल लेवल पर अपने बिजनेस को शुरू कीजिए।
Trick 2: Boot Strapping
यदि आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है तो Boot Strapping कीजिए। आपके पास जितने भी सेविंग मनी है उसे अपने बिजनेस में निवेश कीजिए। पॉकेट फंडिंग कीजिए। आपके फैमिली मेंबर्स से, दोस्तों से, रिश्तेदारों से, टीचर्स से पैसा अरेंज करने की कोशिश कीजिए। पैसा अरेंज हुआ तो अच्छा है यदि नहीं अरेंज हुआ तो सबसे बढ़िया है। आपके पास जितने भी पैसा है ना उसे यूज कीजिए और ऐसे तैसे करके बिजनेस को शुरू कीजिए। शुरु करना सबसे इंपारटंट है।
Trick 3: Start with Whatever you Have
आपके पास जो कुछ भी है उसे सही से इस्तेमाल कीजिए। आपके मोबाइल, लैपटॉप, बैक आदि संसाधनों को अच्छी तरह से यूज कीजिए। शुरुआत में ऑफिस लेने की कोई जरूरत नहीं है। अपने घर से ही बिजनेस को शुरू कीजिए। घर से अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए शर्माइए मत। क्योंकि ग्यारेज से बिजनेस शुरू करने वाले लोग मल्टी बिलेनियर बने हैं। फार एक्सामपल स्टीव जाब्स जैसे लोग। यदि आपके पास सैलरी देने के लिए पैसा नहीं है तो अपने एंप्लाइज के साथ प्रॉफिट को शेयर कीजिए। प्रॉफिट शेयरिंग के बेस पर या फ्रिलान्सिग के बेसिस पर दूसरों से काम करवाइए। आपके संपूर्ण टाइम, टैलेंट, और एनर्जी को अपने बिजनेस में इन्वेस्ट कीजिए।
Trick 4: Do Win-Win Exchange
आपके पास जो चीजें रहती है वे आपके दोस्तों के पास नहीं रहती है और आपके दोस्तों के पास जो रहती है वे आपके पास नहीं रहती है। इसलिए अपनी चिजों को Mutually Share किजिए। Win-Win Exchange कर लिजिए। आपके पास जो है उसे दुसरों के साथ शेर करें और उनके पास जो है उसे इस्तेमाल करें।
For Example : मेरे पास कैमरा था लेकिन कार नहीं था। तब मैं मेरे दोस्त के कार को इस्तेमाल करता था और उसे जब जरूरी होती थी तब उसे मेरे कैमरा देता था। इस तरह से आप भी Win-Win Exchange कर लिजिए।
Trick 5: Early Bookings and Discount Offers
यदि आपके पास पैसा नहीं है तो या कम पैसा है तो आप अपने कस्टमर्स से एडवांस पैसे लीजिये। आप Early Bookings and Discount Offers चलाके अपने कस्टमर्स से एडवांस पैसा ले सकते हैं। डिस्काउंट में मिल रहा है तो कस्टमर Early Booking करता ही है। Early Booking से आप पैसा लीजिये।
Ex: लास्ट ईयर, पहाड़ी में ad फिल्म शूट करते वक्त Bad Environmental Condition की वजह से हमारा ड्रोन क्रैश हो गया। तब हमें तुरंत नए ड्रोन की जरुरत थी। हमने लोन के लिए try किया। लेकिन लोन नहीं मिला। तब मेरे दीदी के कहने पर मैंने एक ऑफर निकाला। Early Bookings पर 10% discount and Full Payment पर 20% discount ऑफर announce किया। हमारे existing कस्टमर्स ने इस ऑफर को कैच किया। इससे हमें ड्रोन खरीदने के लिए पैसे मिले। आप भी इस तरह से कुछ न कुछ ऑफर निकालकर पैसा अरेंज करें।
Trick 6: Re-Invest Your Profits in your Business
दोस्तों जब आपको अपने बिजनेस से प्रॉफिट आता है ना उसे अपने बिजनेस में री-इन्वेस्ट कीजिए। इस पैसे से शोवप मत कीजिए। पार्टी करके खर्च मत कीजिए। एमरजेंसी कामों के लिए जितना जरूरी है उतना ही पैसा खर्च कीजिए। बचे हुए पैसे को अपने बिज़नेस में रीइन्वेस्ट कीजिये। पैसा सेव करके अपना खुद का प्रॉपर्टी बनाइये। खुद का घर या ऑफिस खरीदिए। जब आपका खुद का प्रॉपर्टी होता है उसके ऊपर लोन कीजिये। ऐसे करके अपने बिज़नेस को बढ़ाते जाइये।
दोस्तों इस तरह से आप बिना पैसे से या कम पैसे से अपने बिजनेस को कर सकते हैं। अगले लेसन में हम बिजनेस फंडिंग के बारे में डिस्कस करेंगे। Roaring Business School युटुब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए। Thank You…