नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार। In this lesson we will discuss about How to Overcome the Fear of Business?. Lets Begin…
दोस्तों, बिज़नेस स्टार्ट करते समय एक नहीं, दो नहीं, दस तरह की डर सताने लगते है। फैमिली की तरफ से opposition तो रहता ही है। दोस्त और relatives जॉब करने की फ्री सलहा देते है और डिमोटिवेट भी करते है। इसके साथ कुछ डर भी स्टार्ट होते है। For Example :
1) सब कुछ करने के बाद बिज़नेस फेल हुआ तो क्या करें?
2) बिज़नेस में लॉस हुआ तो? हम सड़क पर आ गए तो क्या करें?
3) अगर हम लोन नहीं चूका पाए तो?
4) हंसने वालों के सामने मैं हार गया तो? Etc, Etc, Etc…
इस तरह हजारों डर मन में पैदा होते है। Don’t hate this fear. इस डर से नफरत मत कीजिए दोस्तों। क्यों की ये डर सही है और आवश्यक भी है। सब को नया बिज़नेस स्टार्ट करते वक्त इस तरह का डर जरूर आता है। ये डर आना भी चाहिए। ये डर अच्छा है। ये डर आपको गलत decision लेने से रोकता है और लॉस होने से बचाता है। इसलिए ये डर अच्छा है और आवश्यक है। फिर भी आपको इस डर से बाहर आके अपना बिज़नेस करना है। बिज़नेस के डर से बाहर आने के लिए कुछ बेस्ट टिप्स यहां है।
Tip – 1 : First Study about your Business
आप जिस बिज़नेस को करना चाहते हैं ना उसके ऊपर पहले स्टडी करो। ये देखो कि मार्केट में कोई और उस बिज़नेस को आलरेडी कर रहा है क्या? अगर कोई कर रहा है तो उसे observe करो। उसे स्टडी करो। देखो कि उसका धंधा कैसे चल रहा है। फिर आप अपने बिज़नेस को बहुत ही छोटे लेवल पर trial & Test करो।
For Example ; अगर आप कपड़ा बेचने की धंधा शुरू करने वाले है तो पहले कम कपड़ों को लाइये। देखो कि वो कपड़े आपके दुकान में बिक सकते हैं या नहीं? अगर बिकते हैं तो कोई दिक्कत ही नहीं है। आगे बढिये। अगर नहीं बिकते हैं तो क्यों नहीं बिक रहे है? इसका पता लगाइये। कस्टमर्स से फीडबैक लीजिये। उनका फीडबैक आपके लिए ग्रेट गिफ्ट है। इसे कभी मत छोड़िये। कस्टमर्स से फीडबैक लीजिये। उसे सही से analyze कीजिये। सही से advertise कीजिये। कोई भी बिज़नेस suddenly हिट नहीं होता है। धीरे धीरे से ग्रो करता है। इसमें टाइम लगता है। इसलिए Patience रखिये और अपनी मार्केटिंग स्किल्स को इम्प्रूव कीजिये।
Tip – 2 : Improve Your Skill & Will
अपने Skill & Will दोनों को भी इम्प्रूव कीजिये। पहले खुद पर भरोसा कीजिये। Always Be Passionate & Bold. अपने आस पास के demotivators को दूर रखिये। गलत लोगों से advise मत लीजिये। Always listen to the right mentors. Don’t get the fear of failure. Always remember that failure is the first step of success.
Tip – 3 : Improve Yourself Everyday
बिज़नेस स्टार्ट करते समय कोई भी 100% परफेक्ट नहीं हो सकता है। हर कोई अपनी गलतियों से सिखता है। आप भी ऐसे ही करो। अपनी गलतियों से सीखकर खुद को इम्प्रूव करते रहो। अपने experience को बढ़ाते रहो। आपका First Product कभी भी Best Product नहीं हो सकता, Final Product नहीं हो सकता। सो प्रोडक्ट को और बेहतरीन बनाने की कोशिश करते रहो। Your first product is not your final product. Your first business may or may not be your last business. So improve yourself everyday. पहले खुद को इम्प्रूव करो। फिर आपका इनकम ऑटोमेटिकली increase होगा। So first improve yourself.
दोस्तों, बिज़नेस का डर अच्छा है। इसे logically डील करो। आपका प्रॉफिट आपके लिए आगे वेट कर रहा है। किसी भी कारण से हार मत मानो। वीडियो एंड करने से पहले आपके लिए एक useful information है। अगर आपको भी यूट्यूब चैनल स्टार्ट करके अपने नॉलेज को दुनिया के साथ साझा करने की इच्छा है तो आप हमारे Online YouTube Creator Course को join कर सकते हैं। www.Roaringfilmschool.com को विजिट करें और जल्दी कोर्स को जॉइन करें। All the Best and Thanks You….