Lesson 02 : Job v/s Business : Which is Best?

You are currently viewing Lesson 02 : Job v/s Business : Which is Best?

Hi दोस्तों नमस्ते, मैं हूँ सतीशकुमार। फ्री बिज़नेस कोर्स के सेकंड लेसन में आपका स्वागत है। आज के लेसन में हम Job v /s Business के बारे में चर्चा करेंगे और दोनों में से कौन सा बेस्ट है? इसे समझने की कोशिश करेंगे। Lets Begin…

दोस्तों वीडियो शुरु करने से पहले आपके लिए एक useful इनफार्मेशन है। अगर आपको भी यूट्यूब चैनल स्टार्ट करके अपने नॉलेज को दुनिया के साथ साझा करने की इच्छा है तो आप हमारे Online YouTube Creator Course को join कर सकते हैं। www.Roaringfilmschool.com को विजिट करें और जल्दी कोर्स को जॉइन करें।

जॉब और बिजनेस में हमारे लिए क्या बेस्ट होता है? इसे समझने के लिए हम दोनों को compare करेंगे, दोनों की + & – को बारीकीसे देखेंगे। Lets Start.

1) Risk

Generally जॉब में आपको किसी भी तरह का रिस्क नहीं होता। लेकिन बिज़नेस में आपको हर तरह के रिस्क को उठाना पड़ता है। उदाहरह के लिए : Risk of Loss, Risk of failure, Risk of Competition etc

risk

2) Responsibility

जॉब में आपके में उपर Limited Responsibilities होती है। लेकिन बिज़नेस में आपके में उपर बिज़नेस शुरु करने से लेकर एम्प्लॉई के सेफ्टी तक Unlimited Responsibilities होते है। You are responsible for everything.

responsibility

3) Growth Ratio

जॉब में आपकी ग्रोथ स्लो रहेगी। ज्यादा काम करने से आपको ज्यादा सैलरी नहीं मिलेगी। लेकिन बिज़नेस में आपको फास्टेस्ट ग्रोथ मिल सकती है। यह फुल्ली आपके काम पर ही निर्भर करती है। बिज़नेस में ज्यादा काम करने से आपको ज्यादा इनकम मिलेगी। यहां आपका हर सेकंड प्रोडक्टिव होगा और प्रॉफिटेबल भी होगा।

growth ratio

4) Working Rule

जॉब में आपको एक फिक्स्ड वर्किंग रूल के हिसाब से चलना पड़ता है। यहां आपके टैलेंट और पैशन को ज्यादा स्कोप नहीं मिलेगी। आपका पैशन जॉब में ख़तम हो सकता है। क्यों की आपको यहां उतना फ्रीडम नहीं मिलेगी। लेकिन बिज़नेस में आप अपने हिसाब से वर्किंग रूल को सेट कर सकते हो। यह फुल्ली आपके हाथ में ही रहता है। बिज़नेस में आप अपनी टैलेंट, स्किल और पैशन को fully use कर सकते हो।

working rule

5) Support

जॉब करने के लिए सारे लोग सपोर्ट करते हैं। आपके फैमिली मेंबर्स, फ्रेंड्स सब लोग सपोर्ट करते हैं और आपकी प्रशंशा करते हैं। लेकिन बिज़नेस करने के लिए आपको उतना सपोर्ट नहीं मिलेगा। Nobody supports you to do the business. Everyone trolls you and demotivates you. This is the reality in India.

support

6) Freedom of Work & Decision Making Power

जॉब में Freedom of Work & Decision Making Power दोनों ही लिमिटेड होंगे। लेकिन बिज़नेस में आपको ज्यादा Freedom of Work मिलेगा। और Decision Making Power completely आपके हाथ में ही होगा।

Freedom of Work & Decision Making Power

7) Safety

जॉब ज्यादा सिक्योर and स्टेबल होता है। जॉब आपके लिए एक कम्फर्ट जोन है। अगर आप गवर्नमेंट सेक्टर में काम रहे हैं तो आपका जॉब पर्मनेंट हो सकता है। लेकिन बिज़नेस insecure and unstable होता है। बिज़नेस हमेशा रिस्क जोन में रहता है। बिज़नेस बड़ा हो सकता है लेकिन वो कभी पर्मनेंट नहीं होगा।

safety

8) Type of Income

जॉब का इनकम active income होता है और Single source of income होता है। लेकिन बिज़नेस का इनकम Passive Income होता है और Multiple source of income होता है।

type of income

9) Mindset

अगर आप narrow minded हैं, कामचोर हैं, closed minded हैं, तो भी आप जॉब में survive कर सकते हैं। लेकिन बिज़नेस में आप बुरी तरह से बर्बाद होंगे। आपको बिज़नेस में सक्सेसफुल होना हैं तो आपको broad minded होना पड़ेगा, hard working होना पड़ेगा और open minded होना पड़ेगा। जॉब में आपको बड़ी commitment & responsibilities नहीं होगी। लेकिन बिज़नेस में आपके उपर बड़ीबड़ी commitments & responsibilities होगी।

mindset

10) Life Style

जॉब से आपका लाइफ स्टाइल bad से good होगा। इसके बाद good से better हो सकता है। लेकिन रॉयल नहीं हो सकता। लेकिन बिज़नेस करने से आपका लाइफ स्टाइल royal हो सकता है। आप एक celebrity life को लीड कर सकते हो। लेकिन इसके लिए बहुत मेहनत तो करनी पड़ती है। रॉयल लाइफ चाहिए तो आपको दिन रात एक करना पड़ता है। टाइम लगता है। लेकिन एक दिन मिलेगी जरुर। जॉब करने से आपकी लाइफ सुपर सेट्ल होगी इसमें कोई शक नहीं। अगर आपको राज मर्यादा चाहिए, बड़ा बंगला चाहिए, बड़ी गाड़ी चाहिए, सब कुछ चाहिए तो आपको बिज़नेस ही करना पड़ेगा। बिज़नेस करो बादशाह बनो। सिंपल फार्मूला है दोस्तों।

life style

11) Financial Freedom

जॉब से financial freedom achieve करने के लिए आपको बहुत सारे adjustment & sacrifice करना पड़ता है। लोन और EMI के जूतों के निचे खुद को घिसना पड़ता है। Lifelong पैसे के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है। एक तरह का controlled life होगी। लेकिन बिज़नेस में शुरुवाती समय में बहुत स्ट्रगल होगी। लेकिन जब आपका बिज़नेस फुल्ली establish होता है तो आपको पैसे की कमी की टेंशन नहीं होगी। बिज़नेस करके आप easily financial freedom को achieve कर सकते है और एक free लाइफ को enjoy सकते है।

financial freedom

12) Time Freedom

जॉब में आपको लिमिटेड टाइम फ्रीडम मिलेगी। एक छुट्टी के लिए भी रिक्वेस्ट करने की जरुरत आ सकती है। लेकिन बिज़नेस में आपको फुल टाइम फ्रीडम मिलेगी। आप जब चाए तब छुट्टी ले सकते है। हप्ते तक टूर जा सकते है।

13) Working Time

जॉब में आपका वर्किंग टाइम फिक्स्ड होता है। 9 to 5 काम करने के बाद आप फ्री हो जाते हो। आप वीकेंड पार्टी अदि कुछ कर सकते हो। लेकिन बिज़नेस की शुरुवाती समय में आपका वर्किंग टाइम फिक्स्ड नहीं होता। आपको 247365 days काम करना पड़ता है। आपका बिज़नेस stand होने तक आपको वीकेंड पार्टी etc को sacrifice करना पड़ता है।

working time

14) Skills & Education

जॉब करने के लिए आपके पास कॉलेज डिग्री और एजुकेशन होना बहुत जरुरी है। लेकिन बिज़नेस करने के लिए कोई डिग्री की जरुरत नहीं है। बस आपके पास बिज़नेस स्किल्स होनी चाहिए।

skills and education

15) Marriage

अगर आप गवर्नमेंट जॉब कर रहे हैं तो आपको जल्द ही एक beautiful wife मिलेगी। आपकी शादी बहुत जल्द होगी। लेकिन अगर आप बिज़नेस में स्ट्रगल कर रहे हैं तो कोई भी लड़की आपके साथ शादी करने के लिए आगे नहीं आएगी। इंडिया में लोग लड़की के beauty देखते हैं और लड़के के property देखते हैं। अब शादी एक बिज़नेस बन चूका है। आप बिजनेसमैन बननेवाले हैं तो आपको ज्यादा समझाने की जरुरत नहीं है।

marriage

दोस्तों आपको फ्रीली बता देता हूँ, जॉब and बिज़नेस दोनों अच्छे है। लेकिन आपको क्या करना है इसे आपको ही तय करना होगा। Job is like a Saving Bank account. No Risk and No more profit in it. But Business is like a Stock market. More risk and more profit in it. आप क्या करना चाहते है इसे कमेंट करें। अगले लेसन में फिर मिलेंगे। तब तक आल द बेस्ट & Thank you…