नमस्ते दोस्तों। मैं हूँ सतीशकुमार। दोस्तों स्टॉक मार्केट से जितना ज्यादा रिटर्न्स मिलता हैं न उससे कई गुना ज्यादा रिस्क भी रहता है। इस रिस्क को कम करने की एक मात्र तरीका ये है कि अपनी नॉलेज को बढ़ाना। यदि आप स्टॉक मार्केट को अच्छे से समझते हैं तो आपका रिस्क कम हो जाता है। More Knowledge Less Risk. हमें असली ज्ञान सिर्फ किताबों से और एक्सपीरियंस से ही मिल सकती है। यदि आप स्टॉक मार्केट के बारे में अपनी नॉलेज को बढ़ाना चाहते हैं मैं आपको इन 4 बुक्स को पढ़ने के लिए रेकमेंड करूँगा। इसमें 2 Basic Books हैं और 2 Advanced Books हैं। कुल मिलाकर अगर आप ये चार किताबें पढ़ेंगे तो आपको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Basic Books on the Stock Market
1) Rich Dad Poor Dad – Robert Kiyosaki
इस किताब से आपको स्टॉक मार्केट के बेसिक नॉलेज के साथ पैसे के सारे सीक्रेट्स के बारे में पता चलता है। साथ में आपके अंदर एक इन्वेस्टर मेंटालिटी, बिज़नेस मेंटालिटी, रिच मेंटालिटी डेवलप हो जाती है। इसलिए इस किताब को जरूर पढ़िए।
Book Link – Click Here
2) Learn to Earn – Peter Lynch
इस किताब में आपको पैसे के बारे में एक डेप्थ नॉलेज मिलेगी। इस बुक से आपको मार्केट, इकॉनमी, और Capitalisation के बारे में ज्ञान मिलेगा। यहां तक की नॉन कॉमर्स बैकग्राउंड वाले भी इस किताब को पढ़कर अपनी फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट की नॉलेज को आसानी से बढ़ा सकते हैं।
Book Link – Click Here
Advanced Books on the Stock Market
1) The Intelligent Investor – Benjamin Graham
यह किताब शेयर बाज़ार की बाइबिल है। इस किताब से आप शेयर मार्केट की पूरी जानकारी को विकसित कर सकते हैं। इस किताब को पढ़कर आप एक एक्सपर्ट इन्वेस्टर बन सकते हैं। कैसे High रिस्क को लिए बिना Longterm इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा पैसे कमाना, कैसे वैल्यू इन्वेस्टमेंट करके अमीर बनना, कैसे रिस्क को मैनेज करना आदियों के बारे में आप इस किताब में डिटेल्ड में पढ़ सकते हैं।
Book Link – Click Here
2) One Up On Wall Street – Peter Lynch
इस किताब में आपको शेयर मार्केट के बारे में बेसिक लेवल से एडवांस्ड लेवल तक कम्पलीट नॉलेज मिलेगी। जैसे की स्टॉक मार्केट में कैसे निवेश करें? कब निवेश करें? किस शेयर में निवेश करें? क्यों करें? कब लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहिए? कब शॉर्टटर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहिए? आदियों के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलेगी।
Book Link – Click Here
इन 4 बुक्स को पढ़िए और स्टॉक मार्केट के बारे में अपनी नॉलेज को बढ़ाइए। Learn More and Earn More. All the Best…