Lesson -35: 6 Best Networking Tips

You are currently viewing Lesson -35: 6 Best Networking Tips

 नमस्ते दोस्तों, मैं हूं सतीशकुमार। आप सब तो जानते ही है “Network is the Networth”. आपका नेटवर्क ही आपका नेटवर्थ है। यदि आपका नेटवर्क अच्छा है तो आपके सारे काम बहुत आसानी से हो जाते हैं। अगर आप एक बिज़नेसमन है तो आपको एक बड़ा नेटवर्क को बिल्ड करना ही होगा। यदि आप अपनी नेटवर्क को बिल्ड करना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो कीजिये। 

1) Increase Your Visibility Everywhere 

हर जगह अपनी विजिबिलिटी को बढ़ाइये। जो दिखता है वही बिकता है। सोशल मीडिया में अपने ऑफिसियल अकाउंट ओपन कीजिए। अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल को भी बनाइये। अपने बारे में और अपने काम के बारे में लोगों को बताईये। यदि आप यूट्यूब में अपना स्ट्रांग आइडेंटिटी को बिल्ड करना चाहते हैं तो www.Roaringfilmschool.com को विजिट करें और Online YouTube Creator Course को ज्वाइन करके सबकुछ सीखिए। ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन में भी अपनी विजिबिलिटी को बढाईये।

2) Build Good Relationships at All Levels

 हर स्तर पर सबके साथ अच्छे रिश्तों को बनाइये। सबको समान सम्मान और प्यार के साथ ट्रीट कीजिए। एक क्लीनर को भी उतना ही इज्जत दीजिए जितना आप किसी बड़े कंपनी के सीईओ को देते हैं। वक्त आने पर गधे की पैर को भी पकड़ना पड़ सकता है। इसलिए सबके साथ अच्छे से रहिये और सबके कांटेक्ट में रहिये। 

3) Attend New Events and Functions Regularly

नए नए Events और Functions को अटेंड कीजिए। वहां नए नए लोगों से मिलिए और उनसे बात करने की कोशिश कीजिये। लोगों को सुनिए। हमेशा अपने कान और आँखों को खुले रखिये। हमेशा ओपन माइंडेड रहिये। Opportunities को ढूंढिए। Be Approchable.

4) Always Do Win-Win Deals 

हमेशा Win-Win Deals को कीजिये। यदि आप सिर्फ अपना फायदा देखते है तो कोई भी आपके साथ नहीं जुड़ेगा। सबको अपना पेट पालना है और सबको अपनी घर चलाना है। इसलिए आप भी कमाईये और दूसरों को भी कमाने में मदद कीजिए। Grow Together. आप अकेले बहुत दूर तक नहीं जा सकते। 

5) Add Real Value to People’s Life 

 लोगों के लाइफ में रियल वैल्यू को ऐड कीजिये। आप जितना ज्यादा वैल्यू ऐड करोगे उतना ज्यादा लोग आपसे जुड़ते हैं। लोगों को हेल्प कीजिये। Don’t ask favors first. First add value to their life, first help them. Then ask favors. 

6) Give What you Want 

आपको जो चाहिए उसे पहले देना सीखिए। यदि आपको दोस्ती चाहिए तो पहले आप दोस्ती शुरू कीजिये। यदि आपको प्यार चाहिए तो पहले आप प्यार दिखाईये। यदि आपको किसीका टाइम चाहिए तो पहले आप उनको टाइम दीजिए। यदि आपको किसी से हेल्प चाहिए तो पहले आप उन्हें हेल्प कीजिए। Give What you Want. 

     इन 6 टिप्स को फॉलो कीजिए और एक बिग नेटवर्क को बिल्ड कीजिए। आल द बेस्ट…