नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ सतीशकुमार। दोस्तों इस वीडियो में, मैं आपके साथ नेटवर्क मार्केटिंग के डार्क रियलिटी को शेयर किया हूँ। इसे MLM भी कहते है, चैन मार्केटिंग या पिरामिड स्कीम भी कहते हैं। क्या MLM फ्रॉड है? नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करें या न करें? क्या नेटवर्क मार्केटिंग से रातोरात करोड़पति बन सकते है या नहीं? ऐसे सवाल आपके मन में भी है तो इस वीडियो को ध्यान से देखिये आपको पूरा स्कैम समझ में आएगा।
Lesson – 20: Dark Side Network Marketing – Know this Bitter Truth before joining Network Marketing
