नमस्ते दोस्तों, मैं हुं सतीशकुमार & आप देख रहे हैं Roaring Business School यूट्यूब चानेल। आज के लेसन में, मैं आपके साथ अमीर लोगों की टाप 5 Habits को आपके साथ शेयर करनेवाला हुं। अभी इस विडियो को लैक करें, Roaring Business School यूट्यूब चानेल को सब्सस्क्रैब करें और इस विडियो को अंत तक देखिये। लेट्स बीगिन।
Habit – 1 : Rich people do only Productive things
अमीर लोग सिर्फ प्रोडक्टीव कामों को करते हैं। वे टैम वेस्ट नहीं करते। जो काम प्रोडक्टिव है सिर्फ उसी को करते हैं। बाकी कामों को अपने नैकरों को सौंप देते हैं। ऐसे करके वो टैम को बचाते हैं। They save time over money.

Habit – 2 : Rich People take Risks and Responsibilities
अमीर लोग Risks and Responsibilities दोनों को भी लेते हैं। इसलिए तो वो अमीर बनते हैं। वो बहाने बाजी नहीं करते हैं।

Habit – 3 : Rich People Invest Money ; Not Waste Money
अमीर लोग अपने पैसे को वेस्ट नहीं, इन्वेस्ट करते हैं। पैसे के लिए काम करने के बजाय पैसे से काम करवाते हैं। पैसे से पैसे कमाते हैं।

Habit – 4 : Rich People make Assets ; Not Liabilities
अमीर लोग लैयाबिलिटिस से ज्यादा असेट्स करने की कोशिश करते हैं। पहले अपने इनकम से और एक इनकम सौर्स को क्रियेट करते हैं, फीर खर्च करते हैं।

Habit – 5 : They try again with Experience
अमीर लोग जल्दी Give up नहीं करते हैं। वो अपनी गलतीयों को सुधारते हैं और एक्सपीरियन्स के साथ फिरसे ट्राय करते रहते हैं।

ये हैं अमीर लोगों के टाप 5 Habits. यदी आप भी अपना खुद का यूट्यूब चानेल शुरु करके अपने नॉलेज को दुनिया के साथ शेर करना चाहते हैं तो ; विडियो एडिटिंग सिखना चाहते हैं तो आप हमारे आनलैन कोर्सस में ज्वाईन कर सकते हो। इसके लिए www.Roaringfilmschool.com को विजिट करें। All the Best and Thank You…